लोहड़ी पे क्या उपहार

लोहड़ी पे क्या उपहार

बोल तुम्हे लोहड़ी पे क्या उपहार दु ,
दोस्ती चाहिए या जान दे दु ,
स्कूटर, मोटर साइकिल, या कार दु ,
बस इतने से ही हो जाओ खुश ,
या दो चार और गप्पे मर दु ...
हैप्पी लोहड़ी

मिजाज़

मिजाज़

वो अच्छा है तो अच्छा है,
वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में,
यारों के ऐब नहीं देखे जाते।

दोस्ती

दोस्ती

हम ना भूलेंगे ,
तुम भी ना भूलना ,
ये दोस्ती की है ,
कभी ना तोड़ना |

दोस्ती

दोस्ती

'लड़कियों से क्या दोस्ती करना,
जो पल भर में छोड़ जाती है,
दोस्ती करनी है तो लड़को से करो,
जो मरने के बाद भी कंधे पे ले जाते है |
'

दोस्ती

दोस्ती

पूछा जब किसी ने दोस्ती क्या है ,
हमने भी कह दिया ,
जब हमसे कोई मिलता है तो,
दोस्ती किए बिना नहीं रह पाता है |

दोस्ती

दोस्ती

दोस्ती क्या होती है ,
जब पूछा उससे,
तुम से नहीं निभाई जाएगी
यह कहकर वो चले गए |

दोस्ती

दोस्ती

'बिना याद किए हमे साथ पाओगे ,
करो वादा की दोस्ती तुम भी निभाओगे ,
मतलब ये नहीं की हर दम याद करना ,
बस याद रखना उस वक़्त जब अकेले ,
अकेले चॉकलेट खाओगे।
happy chocolate day'

दोस्ती,

दोस्ती,

दावे दोस्ती के मुझे,
नहीं आते यारो एक,
जान है जब दिल,
चाहें मांग लेना l

 दोस्ती के धागों

दोस्ती के धागों

जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।

दोस्ती राज है

दोस्ती राज है

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

दोस्ती की डोर

दोस्ती की डोर

कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।